सनातन धर्म के अध्‍ययन हेतु वेद-- कुरआन पर अ‍ाधारित famous-book-ab-bhi-na-jage-to

जिस पुस्‍तक ने उर्दू जगत में तहलका मचा दिया और लाखों भारतीय मुसलमानों को अपने हिन्‍दू भाईयों एवं सनातन धर्म के प्रति अपने द़ष्टिकोण को बदलने पर मजबूर कर दिया था उसका यह हिन्‍दी रूपान्‍तर है, महान सन्‍त एवं आचार्य मौलाना शम्‍स नवेद उस्‍मानी के ध‍ार्मिक तुलनात्‍मक अध्‍ययन पर आधारति पुस्‍तक के लेखक हैं, धार्मिक तुलनात्‍मक अध्‍ययन के जाने माने लेखक और स्वर्गीय सन्‍त के प्रिय शिष्‍य एस. अब्‍दुल्लाह तारिक, स्वर्गीय मौलाना ही के एक शिष्‍य जावेद अन्‍जुम (प्रवक्‍ता अर्थ शास्त्र) के हाथों पुस्तक के अनुवाद द्वारा यह संभव हो सका है कि अनुवाद में मूल पुस्‍तक के असल भाव का प्रतिबिम्‍ब उतर आए इस्लाम की ज्‍योति में मूल सनातन धर्म के भीतर झांकने का सार्थक प्रयास हिन्‍दी प्रेमियों के लिए प्रस्‍तुत है, More More More



Friday, December 23, 2011

एकता में शक्ति है -Maulana Kaleem Siddiqui 's spiritual message


एकता में शक्ति है
मौलाना कलीम सिद्दीक़ी साहब ने आधुनिक शिक्षा पाने के बाद दीनी तालीम नदवातुल उलमा लखनऊ से पाई है। वह मौलाना अली मियां के प्रिय शिष्य हैं और प्यार-मुहब्बत का संदेश पूरी दुनिया को दे रहे हैं। उन्हें जितना प्यार मुस्लिम करते हैं उतना ही वे हिंदू भाईयों के भी प्यारे हैं। अम्न-शांति और एकता का संदेश फैलाने वाले उनके प्रवचन उनका मुरीद बना देते हैं। इस वीडियो में भी वह बताते हैं कि इंसान की कामयाबी किस रास्ते पर चलने में है।
देखिये और अपने विचारों से अवगत कराइये और उनके वीडियोज़ को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाइये।
धन्यवाद !

No comments: