सनातन धर्म के अध्‍ययन हेतु वेद-- कुरआन पर अ‍ाधारित famous-book-ab-bhi-na-jage-to

जिस पुस्‍तक ने उर्दू जगत में तहलका मचा दिया और लाखों भारतीय मुसलमानों को अपने हिन्‍दू भाईयों एवं सनातन धर्म के प्रति अपने द़ष्टिकोण को बदलने पर मजबूर कर दिया था उसका यह हिन्‍दी रूपान्‍तर है, महान सन्‍त एवं आचार्य मौलाना शम्‍स नवेद उस्‍मानी के ध‍ार्मिक तुलनात्‍मक अध्‍ययन पर आधारति पुस्‍तक के लेखक हैं, धार्मिक तुलनात्‍मक अध्‍ययन के जाने माने लेखक और स्वर्गीय सन्‍त के प्रिय शिष्‍य एस. अब्‍दुल्लाह तारिक, स्वर्गीय मौलाना ही के एक शिष्‍य जावेद अन्‍जुम (प्रवक्‍ता अर्थ शास्त्र) के हाथों पुस्तक के अनुवाद द्वारा यह संभव हो सका है कि अनुवाद में मूल पुस्‍तक के असल भाव का प्रतिबिम्‍ब उतर आए इस्लाम की ज्‍योति में मूल सनातन धर्म के भीतर झांकने का सार्थक प्रयास हिन्‍दी प्रेमियों के लिए प्रस्‍तुत है, More More More



Monday, February 16, 2015

वेद और धर्म के विषय में ग़लत निकले स्वामी दयानंद जी के अनुमान

स्वामी दयानन्द जी की शिक्षाओं ने हिन्दू समाज को आन्दोलित किया। उसमें तर्क के आधार पर सोचने की क्षमता बढ़ी लेकिन आज बाद में पता चला कि उनकी शिक्षाओं का पालन करना संभव नहीं है। आज एक आर्य समाजी चाहे भी तो वह दोनों समय हवन नहीं कर सकता और न ही वह अपने बच्चों को अंग्रेज़ी तजऱ् की सह-शिक्षा वाले स्कूलों से हटा कर आर्य समाज के वैदिक गुरूकुलों में पढ़ा सकता है। 4 वर्ण, 4 आश्रम और संस्कारों का पालन करना आज किसी के लिए सम्भव ही नहीं रह गया है। आर्य समाजी विद्वानों ने स्वयं स्वामी दयानन्द जी के नियोग सम्बंधी पुण्यकर्म को नकार कर विधवा और तलाक़शुदा औरतों के लिए पुनर्विवाह के लिए आन्दोलन किया और अपनी बहिन बेटियों के सुख का ध्यान रखते हुए सरकार से क़ानून बनवाया अपनी मर्ज़ी का। इस तरह वे मुसलमान और ईसाईयों के संस्कारों को अंगीकार करते चले जा रहे हैं, यह ख़ुशी की बात है। उनके प्रयासों के फलस्वरूप जल्दी ही उनका पूरी तरह कायान्तरण हो जाएगा।
स्वामी जी को अन्दाज़ा नहीं था कि जितने परिवर्तन उन्होंने किए हैं, आज का समय उससे ज़्यादा बड़े परिवर्तन की अपेक्षा रखता है।
यह तो हमारे विचार हैं। आदरणीय विद्वान सतीश चन्द गुप्ता जी ने उनकी शिक्षाओं के अतार्किक और अव्यवहारिक होने पर एक पूरी किताब ही लिख डाली है-

इस पुस्तक को हिन्दी ब्लाॅग पर भी देखा जा सकता है। उसका लिंक यह है-