Pages

Sunday, March 28, 2010

हे परमेश्वर शिव ! अपने भक्त भोले शिव के नादान बच्चों को क्षमा कर दे क्योंकि वे नहीं जानते कि वे आपके प्रति क्या अपराध कर रहे हैं ? Prayer



सत्यस्वरूप परमेश्वर शिव के सुन्दर नाम से आरम्भ करता हूं जो सारी कायनात का अकेला मालिक है । कोई ब्रहमा और कोई विष्णु न उसकी सत्ता में साझीदार हैं और न ही सहायक , बल्कि ये दोनों पवित्र नाम भी उसी परम शिव के हैं । हरेक भाषा में सृष्टा , पालनहार और संहत्र्ता के लिए प्रयुक्त हज़ारों हज़ार नाम भी उसी एक सदाशिव के हैं । अरबी भाषा में अल्लाह , रहमान ,रहीम और रब आदि नाम भी उसी महाशिव के हैं । उसके सिवा न कोई स्वामी है और न ही कोई पूज्य । अकल्पनीय सृष्टि के स्वामी का रूप भी अकल्पनीय है ।


किसी चित्रकार में इतनी ताक़त नहीं है कि वह उसका चित्र बना सके ।
किसी मूर्तिकार के बस में नहीं कि वह उस निराकार का आकार बना सके । जिसने भी जब कभी जो कुछ बनाया अपनी कल्पना से बनाया , अपनी तसल्ली के लिए बनाया ।





सत्यस्वरूप शिव हरेक कल्पना से परे है ।





उसके हज़ारों हज़ार नामों के बावजूद वास्तव में उसका कोई नाम नहीं है । कोई भी लफ़्ज़ इतना व्यापक नहीं है कि उस अनन्त सत्य का पूरा परिचय प्रकट कर सके ।


वह पवित्र है ।


सारी स्तुति वन्दना का वास्तविक अधिकारी वही अकेला अनादि शिव है । सारी सृष्टि उसी के सुन्दर गुणों को दिखाने वाला दर्पण मात्र है । हर ओर वही व्याप रहा है , बस वही भास रहा है लेकिन इसके बावजूद न कोई उसका अंश है और न ही वंश । उसने सृष्टि की उत्पत्ति अपने अंश से नहीं बल्कि अपने संकल्प से की ।


महिमावान है मेरा प्रभु महाशिव


जो असत् ( अदम ) से सत ( वुजूद ) की सृष्टि करने में समर्थ है । उसी ने आदिमानव अर्थात आदम को शिवरूप बनाया । उनके वामपक्ष से पार्वती अर्थात हव्वा को पैदा किया । इन्हीं को ब्रह्मा और सरस्वती भी कहा गया । समय गुज़रता गया बात पुरानी पड़ने लगी और यादें धुंधलाने लगीं । लोगों ने फिर भी उन्हें याद रखा । कवियों ने उनकी कथाओं को अलंकारों से सजाया । दार्शनिकों ने भी जटिल प्रश्नों का समाधान तलाशना चाहा और खुद जटिलताओं के शिकार हो गये ।


वाम मार्गी भी आये आये और कामाचारी पापाचारी भी पैदा हुए ।


उन्होंने स्वयं को ईश्वरीय गुणों का दर्पण बनाने के बजाय धर्म को ही अपनी दूषित वासनाओं की पूर्ति का साधन बना लिया । धर्म भीरू जनता गुरूभक्ति में उन इच्छाधारियों का विरोध श्रद्धावश न कर सकी । नशा , व्यभिचार और बुज़दिली वग़ैरह जो बुराइयां खुद इन पाखण्डियों में थी , वे सब इन्होंने अनादि शिव और आदि शिव में कल्पित कर लीं और लोगों को ऐसी विस्मृति के कुएं में धकेल दिया , जहां वे अनादि शिव और आदि शिव का अन्तर ही भूल गए और जब जानने वाले ने उन्हें मानवता का बिसरा दिया गया इतिहास याद दिलाना चाहा तो स्मृति लोप के कारण उन्हें उसकी बातें अजीब सी तो लगीं मगर अच्छी भी लगीं ।


हरेक कमी , ऐब और दोष से पवित्र है वह सृष्टिकर्ता शिव ।


उसकी शान तो इससे भी ज़्यादा बुलन्द है कि कोई सद्गुण ही उसे पूरा व्यक्त कर सके । हरेक लफ़्ज़् उसके सामने छोटा और हरेक उपमा उसके लिए अधूरी है ।





सुब्हान अल्लाह - पवित्र है प्रभु परमेश्वर ।





अल्हम्दुलिल्लाह - सच्ची स्तुति वन्दना केवल परमेश्वर के लिए है ।





अल्लाहु अकबर - परमेश्वर ही महानतम है ।



अपने दामन में रिवायात लिए बैठा हूं

कौन जाने कि मैं तारीख़ का आईना हूं
अर्थःरिवायात - परम्पराएं , तारीख़ - इतिहास


रियल शिव नाम महिमा के लिए इस ब्लॉग पर आते रहिये


.अपना कमेन्ट और वोट देकर हौसला हमारा बढ़ाते रहिये .
हे परमेश्वर शिव ! अपने भक्त भोले शिव के नादान बच्चों को क्षमा कर दे क्योंकि वे नहीं जानते कि वे आपके प्रति क्या अपराध कर रहे हैं ?

26 comments:

  1. you are doing well. God bless you my good son.

    ReplyDelete
  2. @ DharmA bandhu ji , अल्लाह अर्थात परमेश्वर आपको वह ज्ञान दे जो उसने धरती के सबसे अच्छे आदमियों को दिया है ।

    ReplyDelete
  3. धर्मों के मानने वालों के कल्याण की बात है

    ReplyDelete
  4. उसकी शान तो इससे भी ज़्यादा बुलन्द है कि कोई सद्गुण ही उसे पूरा व्यक्त कर सके । हरेक लफ़्ज़् उसके सामने छोटा और हरेक उपमा उसके लिए अधूरी है ।
    SAHI BAAT

    ReplyDelete
  5. हे परमेश्वर शिव ! अपने भक्त भोले शिव के नादान बच्चों को क्षमा कर दे क्योंकि वे नहीं जानते कि वे आपके प्रति क्या अपराध कर रहे हैं ?

    ReplyDelete
  6. झूट सबसे बडा झूट, कपटी मानव हो जो लिखते हो अरबी भाषा में अल्लाह , रहमान ,रहीम और रब आदि नाम भी उसी महाशिव के हैं ।

    ReplyDelete
  7. कुछ सरल भाषा में समझा देते जैसे मुरारी जी लिखते हैं तारकेसवर लिखते है

    ReplyDelete
  8. Dear Anwar Jamal Ji
    i was moved by your blog and hence writing this comment in appreciation. It eliminates the differences which are not meaningful and tells the same truth which is the essence of every religion.
    thank you.
    rakesh ravi

    ReplyDelete
  9. एक बात तो साफ हो गयी कि, जब किसी चीज का कोई वजूद(काल्पनिक पुरुस) नही हो तो , उसका वजूद जबर्दस्ती बनाने के लिये आदमी बहुत नीची हरकत करने लग जाता है. आज मुस्लिम समाज एक वीरान चौराह पे खडा है, या जैसे बिन पानी की मछली तडपती रहती है, जाऊ तो जाऊ कहां, किसको आपना भगवान बनाऊ
    हे विराट रूपी भगवान
    एव राक्षसो या 'आततायो" के बध करने वाले,
    पूरे ब्रह्माण्ड का पालन कर्ता,
    जिनके भक्त अर्थार्त परमेश्वर भगवान शिव है,
    इन आततायी बेचारे लोगो का सही मार्गदर्शन कर दो.
    आज मुस्लिम समाज अपना वजूद ढूढने मे , सारे धर्मो को अपने से जोडने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कोई भी इनसे नही जुडना चाह्ता, कोई इनको अपने देश मे आने से प्रतिबंध लगा रहा, तो कोई वीजा ही नही दे रहा, तो कोई बुरका पर प्रतिबंध लगा रहा, आज ये कहते फिर रहे कि "माई नेम इज खान - आइ एम नोट आतंकवादी या यू कहे कि सारे मुसल्मान आतंकवादी नही पर सारे आतकवादी, मुसलमान है" ये कभी भोले शिव को अपना भग्वान मानते तो कभी यीशू को तो कभी किसी और को.. इनके भग्वान का कोई वजूद नही, आज ये जाये तो जाये कहा, एक अकेला इजराइल ने इनकी नाक मे दम कर रखा, आज सारे महाद्वीप मे लोग, इनके कर्मो के कारण से इनको नाले के कुत्ते की तरह पहचाती है, इन लोगो ने आपकी बनाये इस सन्सार को दिया ही क्या है
    ये लोग सबके लिये कूडे के बोझ के समान है, जो निगले नही निगलते, थूके नही थुकते, चाहे अमेरिकन महाद्वीप " अमेरिका" हो, या युरोपिय महाद्वीप " इटली, फ्रान्स,स्पेन....", या अफ़्रिकन महाद्वीप "सोमालिया,नाईजीरिया,सुडान..." हो, या एशिया " चीन- उरिगुरी, पाकिस्तान, भारत वर्ष.." हो, हर जगह इन्होने लोगो, छोट बच्चो, महिलाये सव बेकसूर लोगो को बम से या कोडे से या जलाकर मारा , इनका कोई धर्म नही,
    और एक काल्पनिक- जिसका कोई वजूद न हो या मुर्दा पुरुस का इनको डर लगा रहता है, आज यही डर या "सच्चा मुसल्मान" सबके लिये गले की हड्डी बन गया, विराट रूपी भगवान इनको सही रास्ता दिखाओ.
    आज शान्ति, करुणा, क्षमा, ज्ञान, धैर्य अगर कही है, तो विराट रूपी भगवान की शरण या पवित्र धर्म गर्न्थ गीता मे है, आओ हम सब मिलकर विराट रूपी भगवान मे विलीन हो जाये, इस धरती को पाप रहित या "आतम्घाती बम" रहित बनाये, न कोई बिन लादेन होगा, न कोई कसाव होगा, न बटला कांड होगा हर तरफ हरि ही हरि होगे, आरक्षण की भी जरूरत नही पडेगी

    अनवर को चाहने वाला "राज"
    यही है राज की खाज

    ReplyDelete
  10. Zabano ke alag hone se allaha bahut sare nahi ho jayange

    ReplyDelete
  11. Zabano ke alag hone se allaha bahut sare nahi ho jayange

    ReplyDelete
  12. Alag vo hotaa hai jo hotaa ho, allah to hai hii nahi, vo keval ek bachho kii kitab me likhaa tha, bachho ko darane ki liye

    ReplyDelete
  13. Wah kaya bakwaas likhaa hai

    ReplyDelete
  14. Aaj tum hi log apni bakwas kur rahe they aub jawab dene wala mila to bokhla gaye

    ReplyDelete
  15. Nafrat ki baat karne wale mohabbat ki baat ko nahi samjhte

    ReplyDelete
  16. xtreamly nice post and with full of knowledge. aur lagta hai kisi ek 1 ya 2 aadmiyo ko bahut takleef ho rahi hai ishwar unhe satbudhhi de taki wo apni takleef khud kam kar sake jo aaj bhole bhale sanatan dharmi bhaiyon ko bewakoof bana rahe hai jin main wo vidhdavan bane bathe hai ab kyonki vidhdvan ban to gaye to kuch na kuch to kehna hi hai nahi to apni dukaan jo chal rahi hai wo khatre main aa jayegi.so i requested to all readers pls forgive them.

    ReplyDelete
  17. बहुत अच्छा लेख लिखा है, अनवर भाई. जो आपके इस लेख के भी खिलाफ लिख सकते हैं, उनका कुछ नहीं हो सकता है. आप रंज मत करना, क्योंकि यह वह लोग हैं, जो निराधार लोगो को तो भगवान् मान सकते हैं, जैसे साईं बाबा, सत्य साईं और पता नहीं कितने ही असंख्य बाबा-फ़कीर एवं बनाए हुए किरदार, चाहे वह सब के सब इनके स्वयं के धर्म ग्रन्थ, वेदों के खिलाफ हों. परन्तु सत्य को स्वीकारने की हिम्मत नहीं रखते अथवा अपने अहम् की खातिर स्वीकारना नहीं चाहते हैं.

    ईश्वर एक ही है, और उसका धर्म एवं उस तक पहुँचने का मार्ग भी एक ही है. परन्तु समयानुसार उसने हर क्षेत्र में अपना पैग़ाम एवं उस पैग़ाम को पहुँचाने वाले भेजे हैं. क़ुरान-ए-करीम के अनुसार संदेशवाहकों की संख्या सवा लाख के आस-पास है और 4 किताबे एवं कुछ सहिफों (अर्थात अलग-अलग समय पर भेजे गए लेख, जिन्हें आदि ग्रन्थ भी कहा जाता है) का वर्णन है. इतने सब प्रमाण होते हुए भी इन्होने ना-मानने की सोच राखी है. क्योंकि ऐसे लोग प्रमाण नहीं अपितु अन्धविश्वास पर जीते हैं.

    ReplyDelete
  18. AREY VAH BHAI ANONYMOS...AAINA DHIKHA DIYA B.T. BENGAN CHACHAA KO...MENE CHACHAA KO KHA KI JEEN CHANGE HOTA NAHI LAKIN AAP NE KARVA LIYA KAMAL HE????AB LING PAREEVARTAN BHI KARVA LO...AB MOORDO KO POOJATE POOJATE YE HATASH OR NIRASH HE YE KNHAA JAYE??? AKHIR HE TO HINDU HI NAA...???NALAYAK HI SAHI HE TO INDIAN HI NAA???SANSADHAN KHAA RAHE BAND PAKISTAN KE GATE PER BAJATE HE???

    ReplyDelete
  19. वाह भाईयो बहुत खूब

    ReplyDelete
  20. बहूत खूब

    ReplyDelete
  21. wahaa RAj, kyaa likhaa apne
    Greate Post

    ReplyDelete
  22. बहुत अच्छा लेख लिखा है, अनवर भाई

    ReplyDelete
  23. बहुत अच्छा लेख लिखा है, राज भाई

    ReplyDelete