एकता में शक्ति है -Maulana Kaleem Siddiqui 's spiritual message
एकता में शक्ति है मौलाना कलीम सिद्दीक़ी साहब ने आधुनिक शिक्षा पाने के बाद दीनी तालीम नदवातुल उलमा लखनऊ से पाई है। वह मौलाना अली मियां के प्रिय शिष्य हैं और प्यार-मुहब्बत का संदेश पूरी दुनिया को दे रहे हैं। उन्हें जितना प्यार मुस्लिम करते हैं उतना ही वे हिंदू भाईयों के भी प्यारे हैं। अम्न-शांति और एकता का संदेश फैलाने वाले उनके प्रवचन उनका मुरीद बना देते हैं। इस वीडियो में भी वह बताते हैं कि इंसान की कामयाबी किस रास्ते पर चलने में है। देखिये और अपने विचारों से अवगत कराइये और उनके वीडियोज़ को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाइये। धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment