परमेश्वर का नियम है कि -
बेशक मुश्किल के साथ आसानी है। -अलकुरआन
और परमेश्वर यह भी कहता है कि -
अगर तुम शुक्रगुज़ार हुए तो हम ज़्यादा देंगे। -अलकुरआन
..............................................................................................
अल्लाह का शुक्र है कि ‘अनम‘ का बुख़ार भी जाता रहा और वह दूध भी पीने लगी है। शहर के मशहूर चाइल्ड स्पेशलिस्ट ऐलोपैथ डा. एम. अंसारी को जब पैदाइश के बाद दिखाया गया तो उन्होंने तुरंत हाथ खड़े कर दिये। एक सच्चे होम्योपैथ डा. प्रभात कुमार अग्रवाल के ट्रीटमेंट से अनम का जख्म लगातार हील होता जा रहा है। होम्योपैथी नॉनसेंस नहीं है अलबत्ता इसे समझने के लिये हायर सेंस चाहिये।
प्रिय प्रवीण जी की आमद और भाई तारकेश्वर गिरी जी की वापसी मेरे लिये खुशी और राहत का बायस है। जनाब सतीश सक्सेना जी और जनाब उमर कैरानवी के जज़्बात से बेहद मुतास्सिर हूं। लगता है कि इन्सानियत अभी ज़िन्दा है।
दीगर भाइयों के नेक ख़यालात ने मेरा हौसला बढ़ाया है।
सभी लोग मेरे लिये खुदा की बेहतरीन नेमत हैं जिसपर मैं मालिक का शुक्रगुज़ार हूं। मालिक हम सबको सतपथ का राही बनाए और मंज़िल तक पहुंचाये । ‘आमीन‘
meri sanubhooti aap ke sath he aor duaaen bachi ke sath
ReplyDeletemeri duaaen aap ke sath hen
ReplyDeletemeri duaaen aap ke sath hen
ReplyDeleteham bhi duaa karta hun
ReplyDeleteस्तन कैंसर से बचाव के लिए जैतून का तेल ....
ReplyDeleteबहु उपयोगी है जैतून (ओलिव आयल )का तेल .एक तरफ यह उन जींस समूह को "तर्न्स- डाउन "यानी स्विच ऑफ़ कर देता है जिनका सम्बन्ध धमनियों को खुरदरा बनाने (हार्डनिंग ऑफ़ आर्तारीज़ ),हृद रोगों से जोड़ा गया है दूसरी तरफ इसका दीर्घावधि स्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर से भी बचाए रख सकता है ।
पूर्व के कई अध्धय्यनों से भी ऐसी ही ध्वनी बारहा आई है ,जैतूनी -तेल से तैयार की गई 'मेदितारेनियन डाईट'कैंसर ,हृद -रोग यहाँ तक के अल्जाइ -मर्ज़ से भी अपेक्षा कृत बचाए रहती है ।
आइये हालिया दो स्पेनी अध्धय्यनों का लब्बोलुआब समझें ।
चूहों पर की गई आज़माइश से पता चला है ,जैतून के तेल में एंटी -ओक्सिदेतिव -पदार्थों का बाहुल्य उन खास प्रोटीनों को स्विच ऑफ़ कर देता है जो कैंसर कोशिकाओं को पनपाने ,फीड करते रहने ,ज़िंदा रखने के लिए ज़रूरी हैं ।
यह डी एन ए की नुकसानी (डी एन ए डेमेज )को भी मुल्तवी रखता है .जो कैंसर की वजह बन जाता है .जैतूनी तेल ट्यूमर पर चौतरफा हमला बोलता है .बढवारको थाम लेता है ,कैंसर ग्रस्त कोशाओं को इम्प्लोड़करवा (ट्यूमर के अंदर की ओरविस्फोट करवाकर )डी एन ए डेमेज को रोक देता है .युनिवार्सितात औतोनोमा दे बार्सेलोना ,स्पेन के साइंस दानों के मुताबिक़ उस जीन की योजना को खटाई में डलवा देता ,अड़चन पेश करता है जो ट्यूमर बढवार (ब्रेस्ट - ट्यूमर की )के लिए बनाई जाती है ।
इस अध्धय्यन के नतीजे जर्नल कारसी -नो -जिनेसिस में प्रकाशित हुए हैं .नियमित अ -उर दीर्घावधि एक्स्ट्रा वर्जिन आयल (ओलिव ग्रीन ,ओलिव ब्लेक )का सेवन अ -उर भी ज्यादा असरकारी सिद्ध होता है ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-ओलिव आयल हेल्प्स कीप ब्रेस्ट कैंसर अत बे ,सेज स्टडी (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जुलाई ३ ,२०१० )
http://veerubhai1947.blogspot.com/2010/07/blog-post_243.html?showComment=1278172438156#c7818232821672095881
शुक्र है भगवान् का ! अब यह ठीक हो जायेगी,बहुत खूबसूरत है आखिर अपने बाप पर गयी( हूबहू अनवर जमाल ) है
ReplyDeletemaine bhi dekha hai Anam ko . Satish ji sahi keh rahe hain .
ReplyDeleteअल्लाह का शुक्र है ये खुशख़बरी सुनने को मिली. इंशाल्लाह बहुत जल्द अनम सेहत याब हो जाएगी(आमीन) कोई भी खिदमत मुझ जैसे बेकार के लायक़ हो तो हुक्म कीजिएगा, जैसे भी टूटे फूटे हैं इक आवाज़ पर चले आएँगे.
ReplyDeleteबेशक मुश्किल के साथ आसानी है। -अलकुरआन
ReplyDeleteअगर तुम शुक्रगुज़ार हुए तो हम ज़्यादा देंगे। -अलकुरआन
ReplyDeleteअनम के लिए इतने सारे लोग दुआ कर रहे है अल्लाह अनम को जल्द ठीक कर देगा इंशाल्लाह
ReplyDeleteAllah ka shukr hai..
ReplyDeleteबेशक मुश्किल के साथ आसानी है।
ReplyDeletehttp://haqnama.blogspot.com/
ReplyDeleteइंशा अल्लाह बड़े होने पर बेबी अनम, उसे मिली हुई अल्लाह कि इस नेमत पर, फख्र किया करेगी कि पैदा होते ही उसको अनवर जमाल जैसे शफ़ीक़ बाप और ममतामई माँ की निगेह्दाश्त हासिल हुई और दुनिया भर से लोगों कि दुआएं मिलीं. अल्लाह उसको जल्द शिफ़ायाब फरमाए. आमीन!
इस्लाम हर इन्सान की जरूरत है, किसी आदमी को इस्लाम दुश्मनी में सख्त देखकर यह न सोचना चाहिये कि उसके muslim होने की उम्मीद नहीं।-पूर्व बजरंग दल कार्यकर्त्ता अशोक कुमार
ReplyDeleteबेशक मुश्किल के साथ आसानी है
ReplyDelete