
...एक धोबी की बात सुनकर राम सीता से अग्नि परीक्षा लेते हैं और सीता इसका बिना विरोध किये परीक्षा दे भी देती हैं । हालांकि बाद में वह अपमान बर्दाश्त नहीं कर पातीं और धरती में समा जाती हैं । पर यह सवाल सीता नहीं उठातीं कि जो नियम सीता पर लागू होता है वही राम पर क्यों नहीं ? राम भी तो सीता के बग़ैर रहे , उनके मन में भी तो किसी और स्त्री का स्मरण हो सकता है तो फिर वही अग्नि परीक्षा राम ने क्यों नहीं दी ?
...द्रौपदी बनकर वह थोड़ा स्वतन्त्र दिखाने की कोशिश ज़रूर करती है लेकिन वह कभी इस बात का विरोध नहीं करती कि कुंती के कहने मात्र से ही वह पाँचों पांडवों की पत्नी क्यों होगी ?
...द्रौपदी बनकर वह थोड़ा स्वतन्त्र दिखाने की कोशिश ज़रूर करती है लेकिन वह कभी इस बात का विरोध नहीं करती कि कुंती के कहने मात्र से ही वह पाँचों पांडवों की पत्नी क्यों होगी ?
...राधा और मीरा को भले ही प्रेम का प्रतीक माना जाए लेकिन वो भी कृष्ण रूपी पुरूष में अपनी पूर्णता देखती हैं । वे कृष्ण के प्रेम में पागल हैं , कृष्ण उनके प्रेम में नहीं ।
...हम घरों में देवियों की पूजा करते हैं लेकिन उसे बराबरी का दर्जा नहीं देते।
( सभी अंश प्रस्तुत लेख से )
इस लेख को हम कोई टिप्पणी किये बग़ैर प्रस्तुत कर रहे हैं ।हमें आशा ही नहीं वरन् पूरा विश्वास है कि कुछ लोग इसलाम में नारी की दुर्दशा दर्शाने की जल्दी करेंगे । हमें उनका ही तो इन्तज़ार है । ब्लॉग रूपी ओपन मदरसा हमने खोला ही उनके लिए है ।
स्वागत है ।
इस लेख को हम कोई टिप्पणी किये बग़ैर प्रस्तुत कर रहे हैं ।हमें आशा ही नहीं वरन् पूरा विश्वास है कि कुछ लोग इसलाम में नारी की दुर्दशा दर्शाने की जल्दी करेंगे । हमें उनका ही तो इन्तज़ार है । ब्लॉग रूपी ओपन मदरसा हमने खोला ही उनके लिए है ।
ReplyDeleteसही किया. लेकिन अपने मदरसे में पहले अपनी नारियों की दशा सुधार लो डाक्टर साहब. और हां अफगान में आपकी अधिक जरूरत है, जाओगे??
ReplyDeleteआ बेटा मेरा ब्लाग देख और कुछ सूझे तो चाहे जवाब भी दे लेना ।
ReplyDeletenice post but bitter taste u have.
ReplyDeletebakta reh .
ReplyDeleteकुतर्क
ReplyDelete@ param ji
ReplyDeletedekha apka blog aur pasand bhi aya .
jawab jaldi hi dunga .
@indian citizen
ReplyDeletesabhi nariyan meri mata aur behnen hi to hain . aap bhed bat bhi karte ho aur phir vasudha ko kutumb bhi kehte ho .
hypocracy . isnot it ?
...द्रौपदी बनकर वह थोड़ा स्वतन्त्र दिखाने की कोशिश ज़रूर करती है लेकिन वह कभी इस बात का विरोध नहीं करती कि कुंती के कहने मात्र से ही वह पाँचों पांडवों की पत्नी क्यों होगी
ReplyDeleteBeta Anver,
ReplyDeleteMeri baat sun,
Raja vahi hota hai jo sabko samaan de. chahe dhobi ho ya mantri Ram ne Dhobi ko bhii samaan diya. Allah kii tarah nahi, ki KATAL kardo yaa KODE se maar do, Jeev kaat do, or Land kaat do
MOHAMMED SHADAB Aapne sahi kahaa, Dropati ne Kunti Virodh nahi kiya. Jis tarah se arjun ne kunti ka kahna manaa, Dropati ko apni patni ke saath bhaiyo ki patni ke roop mein sweekara. Apni maa Kunti Kii Baat ka samaan rakha. Usi parkar Dropati ne Bhi apne pati arjun kii baat ka samaan rakha.
ReplyDeleteLekin MOHAMMED SHADAB agar Arjun Musalmaan hota to apni maa ke sath -sath, bhaiyon kaa bhee katal kar deta. Isliye tum eisha mat karnaa...
beta anwar
ReplyDeletesaale tu jaroor kisi randi ki aulaad hoga. is baat ki toh main gaurantee deta hoon ki tuh kisi chinaal aurat ki aulaad hai.
aap jaise yoddha ka saath pakar main samjhta hoon ki HAMARI ANJUMAN ka karwaan bahut aage tak jayegaa...
ReplyDeletesundar aur satik !!!
फजीहत बली ki baat se ekdam agree. dr. anwar aap zarur enki maa ki hi aulaad h.
ReplyDeleteMR. ANONYMOUS!!!!
ReplyDeleteAAPKO BATA DU KI USI KUNTI KO AAPKEY "DHARAMRAJ" N CHOKAR P DAU PAR LAGA DIYA THA Y KAISEY DHARAMRAJ H JO JUA BHI KHELTEY H AUR TO AUR APNI PATNI KO BHI DAU PAR LAGA DETEY H AUR PHIR USKEY APMAAN KO CHUPCHAP DEKHTEY H.
JUA TO SABHI DHARMO M BURA KAAM BATAYA GAYA H AUR SABHYA SAMAJ BHI USKO BURA HI SAMAJHTA H..
CORRECTION-----
ReplyDeleteMR. ANONYMOUS!!!!
AAPKO BATA DU KI USI DROPADI KO AAPKEY "DHARAMRAJ" N CHOKAR P DAU PAR LAGA DIYA THA Y KAISEY DHARAMRAJ H JO JUA BHI KHELTEY H AUR TO AUR APNI PATNI KO BHI DAU PAR LAGA DETEY H AUR PHIR USKEY APMAAN KO CHUPCHAP DEKHTEY H.
JUA TO SABHI DHARMO M BURA KAAM BATAYA GAYA H AUR SABHYA SAMAJ BHI USKO BURA HI SAMAJHTA H..
जमाल वैसे तो तू सफ़ेद झूठ बोल रहा कि विवाह के समय माता सीता की आयु मात्र ६ वर्ष की थी एसा कही भी नहीं लिखा है . किन्तु यदि तेरी बात मान भी ली जाय,तो भी तेरे ही हिसाब से भगवान् राम की उम्र भी तो मात्र १२ वर्ष की थी यानि की दोनों ही अल्पव्यस्क. ६ और १२ का जोड़ा और आयशा की उम्र ६ वर्ष व पैगम्बर की ५० से ऊपर......... च च च च च च घोर अन्याय.
ReplyDeleteतेरे पगेम्म्बर तो अपने मूह बोले बेटे की पत्नी जैनब को नहाते हुए नंगा देख कर इतना कामुक हो गया की अल्लाह को ऑर्डर देकर तुरंत ही आयत उतार ली की जैनब को अल्लाह ने मेरे लिए ही उतारा है. धन्य हो तेरा पैगम्बर.
ReplyDeleteअनवर अब तू बता की वो आयत अल्लाह ने बहिस्त से वो आयत क्या तुरंत ही रोकेट से भेजी थी.
डॉ. jamaal आपका ओपन मदरसा तो बंद हो गया है, खुल ही नहीं रहा |
ReplyDeleteआपसे एक सवाल-- क्या आप प्राचीन और आधुनिक काल की सशक्त, प्रगतिशील, विद्वान, प्रशासिका, वैज्ञानिक, मुस्लिम महिलाओं के बारे में उनके नाम, काम आदि कुछ ज्ञान दे सकते है ? एक रज़िया सुल्ताना थी जिसने शासन करने का प्रयास करके गैर इस्लामिक काम करने की गुस्ताखी की , और मार दी गई | एक विश्व प्रसिद्ध लेखिका तसलीमा नसरीन है, उसने इस्लाम में महिलाओं की वास्तविक स्तिथि (जो की बहुत ख़राब है ) उजागर करने का प्रयास किया तो गैर इस्लामिक काम कह कर, जान से मारने का फतवा जारी कर दिया गया | लगता है इस्लाम में महिलाओं का सुधार नहीं हो सकता, क्योकि सुधार करना गैर इस्लामिक जो है | है न ? और हो सकता है की बाकी कोई इसलिए नहीं दिखाई देती कि ये इस्लाम के खिलाफ कोई शाज़िश हो, या सरकार द्वारा मुसलमान महिलाओ से भेदभाव किया गया हो | ..नहीं ! सही कह रहा हूँ न मैं ?
अगर यह मान भी लिया जाए के हिन्दू धर्म में स्त्री उपेक्षित है तो भी मुस्लिम महिलाओं से कहीं अधिक विश्व प्रसिद्ध, सशक्त, प्रगतिशील, विद्वान, प्रशासिका, वैज्ञानिक, बौद्धिक, नेत्री, लेखिका, सफल वाव्सायी, आदि है | है या नहीं ? निशित हैं |
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteआम तौर पर राम जी के बारे में कहा जाता है, की उन्होंने सीता माता को छोड़ दिया ,लेकिन सीता माँ को छोड़ने के बाद भी राजा होते हुए भी, राम जी ने दूसरा विवाह नहीं किया जबकि वो राजा होने के नाते कर सकते थे |सीता माँ के जाने के बाद वो राजा होते हुए भी ,जमीन पर सोये और सीता माँ से भी ज्यादा दुखी रहे |
ReplyDeleteउनका जीवन महल में रहते हुए भी वनवासी सा जीवन उन्होंने जिया और एक पत्नी की प्रति प्यार की उचाईयों को छुआ |इसलिए उनको पुरुषों में उत्तम माना गया है |
सीता माँ के महल से जाने के बाद वो चाहते तो १० विवाह कर सकते थे |
सच्चे प्यार करने वाले चाहे हजारों मील दूर क्यों न चले जाये ,लेकिन उनका प्यार हमेशा बना रहता है ,यह कभी नहीं मरता और इसमें कभी भी दुखदाई प्रतिक्रिया नहीं होती |
ReplyDeleteसीता माँ को राम जी ने कभी नहीं त्यागा वो सिर्फ दूर हो गए |प्यार दैहिक आकर्षण या सेक्स पर निर्भर नहीं होता |
अगर राजा होते हुए राम जी ने १० नहीं तो कम से कम एक विवाह किया होता, तब उनको त्यागना या छोड़ना कहा जाता |
ReplyDeleteआज कल तो पत्नी के होते हुए भी एक आम आदमी दूसरों की माँ और बहन को नीचता की द्रष्टि से देखता है |
हो सकता है तुम मेरे बात से संतुष्ट न हो |कोई बात नहीं ,अपने -२ विचार हैं |
ReplyDeleteलेकिन में आप को ये बता देना चाहता हूँ की हिन्दुसियम राम जी पर निर्भर नहीं हैं |राम जी से पहले भी हिन्दू थे |राम जी जन्म भी हिन्दू परिवार में ही हुआ |और जिस समय राम जी पैदा हुए उस समय बाकि और देशों में लोग जंगली थे |लोगों को न खाना आता था और न रहना |हमारे यहाँ महल थे .संसार में रहने के लिए घर नहीं बनाने आते थे \
इसलिए गर्व से कहो की तुम हिन्दू हो |